मोतिहारी, नवम्बर 25 -- मधुबन। मधुबन में 26 उपस्वास्थ्य केन्द्र हैं। सभी उपस्वास्थ्य केन्द्र पर एएनएम की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। मधुबन में माड़ीपुर व गड़हिया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हैं। गड़हिया एपीएचसी को अपना भवन है। भारत भूषण कुमार, विपिन यादव, ललन सिंह, अजय पासवान आदि ने बताया कि इस केन्द्र पर हमेशा डॉक्टर तो आते हैं। किंतु समय पर उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। माड़ीपुर का एपीएचसी किराए के भवन में संचालित है। बंजरिया व भेलवा में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर है। भेलवा का हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जर्जर भवन में संचालित है। इससे इस केन्द्र पर लोगों को सहज ढंग से स्वास्थ्य की जांच में मदद नहीं मिलती है। मनोज कुमार सिंह, सत्येन्द्र यादव, भरत पटेल, बच्चालाल सहनी, मुकेश पटेल आदि ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर माह में 8-10 दिन सीएचओ आते है...