मोतिहारी, जून 2 -- मधुबन,निज संवाददाता। मधुबन में 5 हेल्थ एंड वेलनेस संटर है। मधुबन में बंजरिया,बहुआरा,खरसाल,जितौरा,कौड़िया व भेलवा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर है। भेलवा को अतिरक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी दर्ज प्राप्त है। सभी एचडब्ल्यूसी पर डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। खरसाल एचडब्ल्यूसी को भवन नहीं है। सबसे बदतर हालत भेलवा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की है। जमीन रहते हुए भी जर्जर भवन के साथ यह एचडब्ल्यूसी अपना अस्तत्वि खो रहा है। पूर्व मुखिया भरत पटेल,विमल दास व बच्चालाल सहनी ने बताया कि जर्जर भवन के दहशत तले यह एसडब्ल्यूसी संचालित है। तीन कमरे के इस एचडब्ल्यूसी का दो कमरा पूर्णत:ध्वस्त हो चुका है। खस्ताहाल पड़े एक कमरे में रोगियों का इलाज कभी-कभार किया जाता है। उक्त कक्ष में डॉक्टर के बैठने के लिए एक कुर्सी ढंग की नहीं है। रोगियों ...