संतकबीरनगर, जुलाई 4 -- कांटे, संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान संवाद। प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन कुछ स्कूल ऐसे हैं जिनके जर्जर भवनों की मरम्मत का कार्य नहीं कराया जा रहा है। इन्हीं में से एक विद्यालय सेमरियावां ब्लाक के अंतर्गत खम्हरिया प्राथमिक विद्यालय है। यहां के बच्चे जर्जर भवन में पढ़ने को विवश हैं। स्कूलों के जर्जर भवन को देख अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। इसका असर स्कूलों में होने वाले नामांकन पर भी पड़ रहा है। विकास खण्ड सेमरियावा क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया के प्राथमिक विद्यालय का दशा इतना दयनीय है कि विद्यालय पहुंचने पर खड़े होने के लिए सोचना पड़ रहा है। विद्यालय परिसर में बारिश के दिनों में पानी भर जाता है। विद्यालय में न शौचालय है और न ही कोई हैंडपंप सही है। आधी-अधूरी बाउंड्री ...