मैनपुरी, जुलाई 26 -- क्षेत्र के ग्राम टोडरपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चे जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर हैं। विद्यालय के तीन कमरों में से दो की हालत बेहद खराब है। जिसके चलते प्रधानाध्यापक को कक्षाओं का संचालन विद्यालय के मैदान में पेड़ के नीचे करना पड़ रहा है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2020 में वह इस विद्यालय में ट्रांसफर होकर आए थे। तब से कई बार विभाग को विद्यालय के जर्जर भवन के बारे में लिखित सूचना दे चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। विभाग ने शनिवार को व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से जर्जर भवनों की जानकारी लेना शुरू कर दिया है। शाम तक आधा सैकड़ा विद्यालयों ने अपने जर्जर भवनों की जानकारी दी है। क्षेत्र में मर्जर के बाद 190 विद्यालय संचालित हो रहे हैं जिनमें कई विद्यालयों के कमरे व भव...