गोंडा, सितम्बर 18 -- गोंडा। शहर के मेवतियान रविवार को तोड़ते समय जर्जर भवन की ढहने से श्रमिक की मौत हो गई थी जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे। लगातार बारिश के बाद पुराने और जर्जर भवनों के ढहने का खतरा बढ़ जाता है। आम लोगों के पुराने व जर्जर मकानों के साथ सरकारी कार्यालयों के भवनों के प्रति जिला प्रशासन बेपरवाह नजर आता है। शहर में कुछ सरकारी विभागों के कार्यालय जर्जर भवन में संचालित हो रहे हैं। इनकी मरम्मत करके काम चलाया जा रहा है। इनमें पंतनगर में लखनऊ हाईवे किनारे आयकर विभाग का कार्यालय भी शामिल है। यहां जान जोखम में डालकर अफसर और कर्मचारी काम करते हैं। बरसात होते ही छत टपकने लगती है हालांकि मरम्मत होने बाद इसमें थोड़ी बहुत कमी आई है। जिले में लोगों से आयकर वसूल कर सरकारी खजाना भरने वाले कर्मी जान जोखिम में डालकर काम करते हैं। लखनऊ हाईवे किना...