गुमला, अगस्त 7 -- गुमला, प्रतिनिधि। गुमला जिला उत्पाद विभाग के अधिकारी और कर्मी पिछले आठ वर्षों से कंडम घोषित भवन में जान जोखिम में डालकर कार्य करने को मजबूर हैं। यह भवन पुराना समाहरणालय परिसर में स्थित है। जिसे आठ वर्ष पहले ही जर्जर और असुरक्षित घोषित किया जा चुका है। अधिकांश विभागों ने तब से अपने कार्यालय अन्यत्र स्थानांतरित कर लिए,लेकिन उत्पाद विभाग अब भी उसी खतरनाक भवन में संचालित हो रहा है।भवन की छत से आए दिन प्लास्टर के बड़े-बड़े टुकड़े गिरते रहते हैं और दीवारों में गहरे दरारें पड़ चुकी हैं। कई कमरों में बारिश के दौरान पानी टपकता है। जिससे कार्यों में बाधा आ रही है। विभागीय अधिकारी किसी तरह स्थिति को सहन करते हुए कार्य कर रहे हैं। मार्च माह में उत्पाद विभाग को जिला परिषद कार्यालय में स्थान देने की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन कुछ ...