बहराइच, मई 13 -- जान जोखिम में डालकर पशुओं का इलाज करता है चिकित्सक अरविंद पाठक तेजवापुर, संवाददाता। केंद्र व प्रदेश सरकार छुट्टा मवेशियों के लिए ग्राम पंचायतों में गौशाला तो बन दी लेकिन। जहां से पशुओं का इलाज करना है। वो अस्पताल बदहाल है। आपके अपने अखबार हिंदुस्तान ने पड़ताल की तो सच सामने आई। विकासखंड तेजवापुर के ग्राम पंचायत खैरा बाजार के नकदिलपुर गांव में स्थित खैरा बाजार राजकीय पशु चिकित्सालय चल रहा है। जो एक दम जर्जर हो चुका है। इसी भवन में बैठकर चिकित्सक पशुओं का इलाज करते हैं। जर्जर भवनों की छतों में सरिया दिख रही है। प्लास्टर टूटकर गिर रहा है। बारिश होने पर कमरों में पानी टपकते रहते हैं। जिससे कमरों में रखी दवाएं भी खराब हो जा रही है। आवास का भवन भी जर्जर है। परिसर में बाउंड्री वाल टूटी पड़ी है। परिसर में टीनशेट भी टूटा पड़ा है। ...