मुंगेर, अप्रैल 29 -- फोटो तारापुर 1- कार्यालय कक्ष का जर्जर छत जर्जर भवन में चल रहा अस्पताल का कार्यालय, जान जोखिम में डाल काम करते कर्मी भवन की छत पूरी तरह जर्जर, टूटकर गिरता रहता है प्लास्टर तारापुर, निज संवाददाता। कमरे की कमी के कारण अस्पताल का मुख्य प्रशासनिक कार्यालय पुराने जर्जर भवन में संचालित हो रहा है। कर्मचारी जान जोखिम में डालकर जर्जर भवन में काम करने को मजबूर हैं। भवन की छत की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि प्लास्टर की परतें टूट-टूटकर नीचे गिर रही हैं। इससे कर्मचारी सहमे रहते हैं। कार्यालय के कर्मियों की मानें तो वे प्रतिदिन अपनी जान हथेली पर रखकर ड्यूटी करते हैं। कई बार छत से गिरे मलबे की वजह से कंप्यूटर एवं अन्य जरूरी सामान क्षतिग्रस्त होते- होते बचा है। निरीक्षण के बाद भी कार्रवाई शून्य: अस्पताल के कार्यालय कक्ष की जर्जर स्थ...