संभल, मई 24 -- विकासखंड गुन्नौर में वर्षों पुराने जर्जर भवन अब भी मौत को दावत दे रहे हैं। विभागीय लापरवाही के चलते इन भवनों को अब तक ढहाया नहीं गया है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। विकासखंड गुन्नौर में करीब ढाई दशक पूर्व बनाए गया भवन अब पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। छतें पूरी तरह से गिर चुकी हैं और दीवारें कभी भी ढहने की स्थिति में हैं। इन खंडहरों के बिल्कुल पास ही ब्लॉक के कई सरकारी कार्यालय संचालित हो रहे हैं, जहां रोजाना बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं। फरियादी इन्हीं खतरनाक भवनों के आस-पास बैठने को मजबूर हैं। इसके अलावा ब्लॉक परिसर में गांव के बच्चे खेलने आते हैं, तो वहीं स्थानीय लोग अपने पशुओं को भी चराने पहुंचते हैं। ऐसे में हर समय किसी अनहोनी की आशंका बन...