फतेहपुर, नवम्बर 6 -- बकेवर। पंचायत चुनाव की आहट के साथ ही ग्राम पंचायतों में अनियमितताओं की खबरें तेज हो चली हैं। ताजा मामला देवमई विकासखंड के ग्राम पहाड़ीपुर का है, जहां कंपोजिट विद्यालय के जर्जर भवन की नीलामी गुरुवार को होनी थी, लेकिन नीलामी शुरू होने से पहले ही जर्जर भवन की पूरी ईंटें ही गायब हो गईं। ईंटे गायब करने का आरोप ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाया है। पहाड़ीपुर विद्यालय समेत प्राथमिक विद्यालय छिवली, प्राथमिक विद्यालय भैसोली की पुरानी इमारत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी। जिनके नीलामी के लिए एक नवम्बर को शिक्षा विभाग विज्ञापन जारी कराया गया। और गुरुवार को बीआरसी कार्यालय देवमई में नीलामी की प्रक्रिया तय थी। लेकिन ग्रामीण जब पहुंचे तो उन्हें पता चला कि विद्यालय का भवन ही गायब हो चुका है। छोटेलाल निषाद, सुरेंद्र निषाद, मनोज पटेल, रा...