आजमगढ़, अगस्त 9 -- आजमगढ़ । बारिश के मौसम में जर्जर भवनों के लिए खतरा उत्पन्न होने लगा है। शहर में कई ऐसे आवासीय और व्यवसायिक परिसर हैं, जो जीर्णशीर्ण हो चुके हैं। घनी आबादी के बीच में यह भवन मौजूद हैं। ऐसे ही एक भवन का जर्जर बारजा का एक हिस्सा शुक्रवार को गिर गया। आराजीबाग मोहल्ला के ब्रह्मस्थान पुलिस चौकी के बगल में स्थित इस भवन के बारजा का हिस्सा गिरने से नीचे खड़ा नगर पालिका का कूड़ा ठेला गाड़ी दब जाने से क्षतिग्रस्त हो कर नाली में चला गया। गनीमत रहा कि वहां पर कोई मौजूद नहीं था। घटना के बाद लोग सहम गए। वहीं भवन में रहने वाले परिवारों के साथ ही भवन के बाहरी हिस्से की दुकानों पर आने जाने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए। पिकपअ की टक्कर से बालक की मौत आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्राबजार में शुक्रवार की शाम पिकअप की टक्कर...