गौरीगंज, नवम्बर 28 -- शुकुल बाजार,संवाददाता। किसानों को खाद और बीज उपलब्ध कराने के लिए स्थापित साधन सहकारी समितियों के भवन जर्जर हाल में पहुंच गए हैं। क्षेत्र की कई समितियों में टूट-फूट और रिसाव के कारण खाद व बीज को सुरक्षित रखना कठिन हो गया है। इससे कर्मचारियों के साथ किसान भी परेशान हैं। भवनों की जर्जर हालत का सीधा असर धान क्रय केंद्रों के संचालन पर भी पड़ रहा है। बदहाल भवनों से धान खरीद और भंडारण व्यवस्था प्रभावित है। ब्लाक क्षेत्र में नौ साधन सहकारी समितियां और दो संघ संचालित हैं। अब्दुल्ला बाहरपुर, किसनी, बाजार शुकुल, दक्खिनगांव, क्यारपाली और नीमपुर की समितियां किसी तरह चल रही हैं, जबकि आशीषपुर और बरसंडा की समितियां वर्षों से बंद हैं। महोना व बाजार शुकुल संघ सहित सभी समितियों के भवन करीब चार दशक पहले बनाए गए थे। रख-रखाव के अभाव में अ...