गोरखपुर, जुलाई 29 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। जिले के सभी जर्जर विद्यालय भवनों में अब किसी भी दशा में पढ़ाई नहीं कराई जाएगी। बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जर्जर विद्यालयों को तत्काल चिह्नित कर उनमें कक्षाएं संचालित न की जाएं। शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में करीब 50 विद्यालय ऐसे हैं जिनके भवन बेहद खस्ताहाल हो चुके हैं। इनमें कई में बच्चों की पढ़ाई अब तक जारी थी, जिससे उनकी जान को गंभीर खतरा बना हुआ था। राजस्थान में हाल ही में हुई हादसे की घटना के बाद गोरखपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। कई विद्यालयों के बच्चों को पास के सुरक्षित भवनों में शिफ्ट किया गया है। वहीं, पूरी तरह से जर्जर भवनों को ध्वस्त कर नए निर्माण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...