शामली, अगस्त 3 -- जिलेभर के 70 जर्जर परिषदीय विद्यालयों को शिक्षा विभाग द्वारा चिन्हित कर ध्वस्त करने के आदेश जारी किए गए थे जिनमें से 62 विद्यालयों को विभाग द्वारा ध्वस्त भी कराया गया। अभी भी आठ स्कूलों का ध्वस्तिकरण होना बाकी है। इन सभी विद्यालयों के भवनों को बच्चों की सुरक्षा को लेकर खाली करवा दिया है लेकिन इन बच्चों का कोई ठोर ठिकाना नहीं है। इनमें से काई स्कूल तो पंचायत भवन में चल रहा है जबकि कोई मंदिर में अथवा कोई चौपाल में चलाया जा रहा है। पता नहीं कब इन बच्चों पढ़ने के लिए अपने विद्यालयों की छत मयस्सर होगी। विभाग भी बजट का इंतजार कर रहा है। जिले भर से गत वर्षो में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अब तक 70 परिषदीय स्कूलों के भवन जर्जर होने के कारण चिन्हित किया गया चुका है। भवन जर्जर होने के कारण बडी दुर्घटना की आशंका के चलते विभाग द्वारा ...