बागपत, मई 23 -- 21 मई को आए भयावह तूफान ने जिलेभर में तबाही मचाई। तूफान में एक हजार से अधिक पेड़ धराशाही हो गए, तो कई भवन भी ध्वस्त हो गए। भविष्य में जनहानि को बचाने के लिए प्रशासन ने पुराने भवनों के साथ ही ऐसे पेड़ों का सर्वें कराना शुरू कर दिया है, जो झूके हुए है या फिर पुराने हो चुके है। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि गत 21 मई को जिलेभर में भयावह तूफान आया था। जिसमें एक हजार से अधिक पेड़ टूट गए थे, जबकि कई भवन भी ध्वस्त हो गए थे। हादसों में कई लोग भी घायल हो गए थे। इन हादसों से सबक लेते हुए प्रशासन ने जिलेभर में जर्जर फिर पुराने भवनों की सूची तैयार करानी शुरू कर दी है। शहर से लेकर गांव तक की सूची तैयार होगी। वहीं, जिलेभर में ऐसे पेड़ों का भी सर्वे कराया जा रहा है, जो 50 वर्ष से ऊपर के है या फिर झूके हुए है। एडीएम पंकज वर्म...