जमुई, जून 23 -- बरहट, निज संवाददाता। बरहट थाना क्षेत्र के पाड़ों बहिरा टोला में रविवार की सुबह जर्जर बिजली की तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के पांड़ो बहिरा टोला निवासी शिवम कुमार (18) पिता निरंजन सिंह उर्फ बबलू सिंह के रूप में की गई है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक बिजली की तार में फंसे अपने मवेशी को निकालने गया था।उसे नहीं पता था कि तार में करंट है। जैसे ही वह तार को हटाकर मवेशी को निकालने का प्रयास किया वह करंट की चपेट में आ गया। घटना को देखकर उसके पिता निरंजन सिंह दौडे और सूखे लाठी डंडे से तार हटाकर अपने पुत्र को बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना के बाद बरहट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए...