पूर्णिया, सितम्बर 11 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के सिकंदरपुर पंचायत स्थित बरहरी गांव में मंगलवार की रात एक दुधारू गाय की मौत बिजली के जर्जर तार की चपेट में आने से हो गई। मृतक मवेशी पालक मो. मसीउरहान ने बताया कि अपनी गाय को दरवाजे पर बांध था, तभी घर के सामने से गुजर रहा जर्जर तार टूटकर नीचे गिर गया और गाय उसकी चपेट में आ गई। मौके पर ही गाय की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को लापरवाह बताते हुए कहा कि जर्जर तार बदलवाने के लिए कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। उनका कहना है कि यदि यह हादसा दिन में होता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी ।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि विभाग तत्काल कार्रवाई नहीं करता है तो वे आंदोलन करने को बाध्य हों...