गाज़ियाबाद, अगस्त 3 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। बिजली के जर्जर खंभों को बदलने का काम ऊर्जा निगम ने शुरू कर दिया है। शालीमार गार्डन, राजेंद्र नगर समेत कई हिस्सों में जर्जर पोल को बदलने का काम किया जाएगा। जोन तीन के मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल ने बताया कि बिजनेस प्लान के तहत ऊर्जा निगम की ओर से लगातार मरम्मत कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जर्जर खंभों को लेकर लगातार आ रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए ऊर्जा निगम की ओर से इन्हें बदला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...