मिर्जापुर, दिसम्बर 14 -- अहरौरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव में रविवार सुबह बिजली का पोल गिरने से दबकर मजदूर की मौत हो गई। घटना के समय बिजली सप्लाई बंद थी। पेड़ की डाली टूटने से जर्जर पोल मजदूर पर जा गिरा था। पोल पेड़ के सहारे ही टीका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अहरौरा के सोनपुर अहिरुपुर हरिजन बस्ती निवासी 25 वर्षीय निराला भारती उर्फ मनीष कुमार पुत्र देवराज उर्फ गुड्डू मजदूर थे। मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। सुबह लगभग ग्यारह बजे वह घर से मजदूरी करने के लिए पैदल निकले। जैसे ही सोनपुर गांव प्राथमिक विद्यालय के सामने पहुंचे, अचानक बिजली का पोल मजदूर पर जा गिरा। घटना से अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने पोल के नीचे दबे मजदूर को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने...