गंगापार, मई 17 -- काफी दिनों से लटक रहे टूटे जर्जर विद्युत तार के टूटकर गिरने से एक भैंस की मौत हो गयी। पशुपालक व वार्ड सभासद ने बिजली विभाग के अधिकारियों से जर्जर तार ठीक कराने के लिए शिकायती पत्र भी दिया था, लेकिन तार ठीक नहीं हो पाया था, जिससे घटना घटित हो गयी। भारतगंज विद्युत उपकेंद्र से संबंधित नगर पंचायत भारतगंज के वार्ड नंबर चार मोहल्ला कदम रसूल के रहने वाले अनिल कुमार पाल की भैंस घर के दरवाजे पर बंधी थी। शनिवार भोर लगभग चार बजे भैंस पर जर्जर तार टूट पर गिरने से मौत हो गई। चार पांच जगह से टूटा जर्जर विद्युत तार को जोड़ने के लिए एक अतिरिक्त तार लगाया गया था। तार टूटकर भैंस के ऊपर गिरने से कुछ देर तड़पने के बाद भैंस की मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...