मधुबनी, जुलाई 16 -- मधुबनी । मधुबनी शहर में वार्ड संख्या 17 रांटी चौक से राजनगर जाने वाली बाइपास सड़क कई साल से उपेक्षा का शिकार है। बारिश के मौसम में इस सड़क पर चलना लोगों के लिए मुश्किल भरा होता है। इस मार्ग से हर रोज हजारों की संख्या में बाइक से लेकर छोटी बड़ी गाड़ियां आती-जाती हैं। सड़क पर जलमाव की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चे, पैदल चलनेवाली महिलाओं और बुजुर्गों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जर्जर सड़क और बड़े-बड़े गड्ढे में कई बार बाइक, ऑटो फंसकर दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। गंदे पानी के जमाव और उसमें पनपने वाले मच्छर से बीमारियों का डर बना रहता है। वही रांटी चौक के आसपास के लोगों ने जर्जर सड़क, नाला निर्माण नहीं होने, पेयजल की समस्याओं को लेकर नगर निगम के कार्यों पर सवाल उठाया। लोगों ने वार्ड में कमी को लेकर कहा कि चुनाव से पूर...