अलीगढ़, अगस्त 1 -- मडराक, संवाददाता। मडराक थाना क्षेत्र के कोठिया प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय की हालत जर्जर होने से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की जिंदगी दाव पर लगी है। शिक्षा विभाग के अधिकारी बड़ा हादसा होने के इंतजार में बैठे हैं। राजस्थान में स्कूल की छत गिरने की घटना के बाद भी अलीगढ़ के अधिकारी कोई सबक नहीं ले रहे हैं। किसी स्कूल की दीवारों में दरारें तो किसी की बांउड्री वाल खराब। गुरुवार को मडराक थाना क्षेत्र के गांव कोठिया प्राथमिक विद्यालय को देखा तो स्कूल की इमारत पिछले साल नई बन पाई है। प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि विद्यालय में 113 बच्चे पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल की दीवार पूरी तरह झुक गई है। बच्चे पास में ही खेलते रहते हैं। डर लगा रहता है कि कहीं कोई हादसा न हो जाए। उन्होंने कई बार शिक्षा व...