बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- जर्जर प्रखंड कार्यालय को हटाने और खाद की कालाबाजारी रोकने का प्रस्ताव पारित थरथरी में हुई बीस सूत्री की बैठक, लटकते बिजली के तार और अतिक्रमण का भी उठा मुद्दा फोटो: बीस थरथरी: थरथरी में आयोजित बीस सूत्री की बैठक में मौजूद अध्यक्ष, सदस्य एवं अन्य पदाधिकारी। थरथरी, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के जर्जर हो चुके भवन को किसी अप्रिय घटना से पहले दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाएगा। साथ ही, प्रखंड में हो रही खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। निर्णय शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में हुई बीस सूत्री की बैठक में लिया गया। बीस सूत्री अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने कई महत्वपूर्ण जनहित के मुद्दों को उठाया। उन्होंने अस्ता पंचायत के डीहा गांव में सार्वजनिक तालाब के पास और सलेमपुर गांव में सड़क के दोनों ओर हो रहे अतिक...