मैनपुरी, फरवरी 16 -- कस्बा में एक दर्जन से अधिक बिजली पोल जर्जर हो चुके हैं। ये पोल नीचे की तरफ झुक गए हैं। सड़क के किनारे झुके पोल हादसों को दावत दे रहे हैं। राहगीरों को आवागमन में परेशानी होती है। लोगों ने पोल बदलवाने की मांग विभाग से की है। कस्बा के बाईपास मार्ग व मैन मार्केट में पुराने व जर्जर पोल को बिजली विभाग द्वारा हटाया नहीं गया है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पोल नीचे से खोखले हो चुके हैं। नगर क्षेत्र में बिजली का नवीनीकरण भी हो चुका है। नए विद्युत पोल लगाए जा चुके हैं लेकिन सड़क के किनारे, मैन मार्केट, बाईपास रोड व एमाहसननगर रोड पर जर्जर हो चुके पोल को अभी तक नहीं बदला गया है। नगर निवासी व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, आशीष गुप्ता, ठाकुर उरवीर सिंह, धर्मेंद्र माथुर, छविराम, सिंटू यादव, राजू वर्मा, सौरभ तिवारी, मय...