गोरखपुर, अगस्त 11 -- गोरखपुर, निज संवाददाता बिछिया हनुमान मंदिर के पीछे नया पोल लगाने के बाद भी पुराने जर्जर पोल से सप्लाई दी जा रही है। तार झुका हुआ है जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। लगभग 10 दिनों से स्थानीय उपभोक्ता मोहद्दीपुर उपकेंद्र का चक्कर काट रहे हैं। लेकिन बिजली निगम इसका संज्ञान नहीं ले रहा है। मोहल्ले वासी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जर्जर पोल की शिकायत 30 जून को करने के दो दिन बाद नया पोल लगाने का कोरम तो पूरा कर दिया गया लेकिन इसे न ही सीमेंट से जाम किया गया और ना ही इस नए पोल से बिजली बहाल की गई। तार झुकने के कारण यहां लोगों में दहशत का माहौल है। उनका कहना था कि मोहद्दीपुर उपकेंद्र के जेई पोल लगवाने के 10 बाद भी इससे बिजली बहाल नहीं करवाए। कार्यालय का चक्कर हमेशा लगाया जा रहा है। वहीं मोहल्ले वासी सतीश कुमार श्रीवास्तव...