देवरिया, जुलाई 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर के पदाधिकारियों ने बुधवार को नगर के व्यस्ततम बाजार मोहन रोड पर विद्युत तार व पोल पर आए दिन फाल्ट व आग लगने की समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता को व्यापारियों ने ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा है कि मोहन रोड, नई बाजार सुर्ती हटा रोड, मोहन रोड पर स्थित चौराहा जो बहुत ही भीड़भाड़ वाला बाजार है। चौराहे से सब्जी मंडी बाजार रोड, सुरती हटा रोड, नई बाजार रोड व मोहन रोड पर स्थित विद्युत विभाग के लगे पोल व तार जर्जर है। जिससे आए दिन फॉल्ट व आग लगने की समस्या हमेशा होती रहती है कई बार पोल पर तारों के मकड़ जाल के चलते में आग लग जाती है। जिससे कई बार दुकानों की भी क्षति हो चुकी है। जर्जर पोल पर आग लगने से व्यापारी अपनी दुकान छोड़कर जान बचाने के लिए भाग जाते हैं। जिसकी जानकारी...