चतरा, मई 17 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के ईचाक खुर्द में पिछले बीस वर्ष से जर्जर पोल और तार के सहारे एक फेज से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। जर्जर रहने के कारण कई बार हवा और पानी मे पोल तार का टूटना आम बात है। उपभोक्ताओ ने बताया की ईचाक खुर्द सिमरिया और पथलगडा के सिमाना पर बसा हुआ गांव है। दो प्रखंड के दो गांव डमौल इचाक के नाम से मशहूर है। डमौल पथलगड्डा में और ईचाक सिमरिया मे पडता है। गांव मे बिजली की सप्लाई पथलगड्डा प्रखंड के नावाडीह सब स्टेशन से किया जाता है। जिसके कारण यहां बिजली की देख रेख साउथ डिवीजन से किया जाता है। जबकि सिमरिया प्रखंड मे नोर्थ डिवीजन से किया जाता है। सब स्टेशन से महज दो किलोमीटर पर रहने के बाद भी ईचाक खुर्द मे आज भी बिजली की दुधिया रौशनी की जगह बिजली टिमटिमाती है। इस बिजली से मोबाइल चार्ज तो हो जाता है परंत...