मधेपुरा, नवम्बर 13 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के वंशगोपाल चौक से अकबरपुर जाने वाली सड़क में नहर के पास जर्जर पुल से हादसे की आशंका बनी है। पूर्णिया और मधेपुरा जिला सीमा पर जर्जर पुल के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। जर्जर पुल से गुजरने के कारण वाहन चालकों को गाड़ी की गति धीमी करनी पड़ती है। बताया गया कि पुल के दोनों तरफ तीखा मोड़ रहने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पुल से गुजरने के दौरान चालकों से थोड़ी सी चूक होने पर वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाता है। इतना ही नहीं पुल के पास वाहनों की गति धीमी होने का फायदा बदमाश उठाते हैं और लूट की घटना को अंजाम देते हैं। ग्रामीण राहुल यादव, अनुज मेहरा, गोपाल मेहरा, अनंत मंडल, पारस यादव, गणेश यादव, हीरालाल मेहता, पप्पू मेहरा, नवीन यादव, पप्पू यादव आदि ने कहा कि नए सिरे से पुल...