साहिबगंज, सितम्बर 16 -- बरहेट l एनटीपीसी के फरक्का-ललमटिया एमजीआर लाइन पर भैरोढाब गांव के फुट ओवर ब्रिज के जर्जर पुल को दुरुस्त करने की मांग को लेकर मंगलवार की सुबह सात बजे से ग्रामीणों ने रेल ट्रैक को जाम कर दिया है। इस कारण कोयला ढुलाई सात घंटे तक ठप रही। ग्राम प्रधान बासुकी मुर्मू के साथ गांव के मांझी मुर्मू, श्रीम मुर्मू सहित अन्य ग्रामीण की उपस्थिति मे जर्जर पुलिया को दुरुस्त करने की मांग को लेकर सुबह से ही एमजीआर ट्रैक को जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि 20 साल से अधिक पुराने पुलिया के जर्जर होने से यहां के लोग आने-जाने में काफी परेशानी होती है l वहीं हरिश्चंद्रपूर, भैरोढाब के लोगों को मुख्य सड़क तक आने के लिए एक मात्र रास्ता है, जर्जर होने के कारण पूर्व में कई दुर्घटना भी हुई है l पुलिया के निर्माण में पूर्व में भी एनटीपीसी के ...