जमुई, जुलाई 23 -- झाझा । निज संवाददाता झाझा की लाइफलाइन माने जाने वाले बरमसिया पुल के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने के मद्देनजर प्रशासन द्वारा पुल के दोनों छोरों पर दीवार लगा देने किंतु लोगों की आवाजाही को वैकल्पिक व्यवस्था सुलभ नहीं कराए जाने से नाराज लोगों ने मंगलवार को पुल के समीप धरना-प्रदर्शन किया। आंदोलित लोगों का कहना था कि कोई बड़ी घटना नहीं घटित हो जाए,इस नजरिए से एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा पुल को पूरी तरह बंद कर देने की कार्रवाई तो उचित जान पड़ती है। पुल को बंद कर देने पर पुल बंदी के तीन दिन बाद तक भी ग्रामीणों को आवाजाही के लिए किसी भी तरह की वैकल्पिक व्यवस्था मुहैया नहीं कराए जाने से नदी पार के दर्जनों गांवों की हजारों की ग्रामीण आबादी की आवाजाही एवं उनके रोजगार-धंधे,मजदूरी सब मुश्किल व संकट में पड़े हुए हैं। कार्यक्त्रम ...