फतेहपुर, जून 30 -- चौडगरा। चौडगरा-घाटमपुर मार्ग के गड्ढो में तब्दील हो जाने के कारण आए दिन लगने वाले जाम से स्थानीय लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सोमवार को भी मार्ग पर स्थित ओवरब्रिज के जर्जर होने के कारण एक ट्रक फंस गया। जिससे देखते ही देखते पुल के दोनो ओर पांच किमी लंबा जाम लग गया। जिससे लोगो को आवागमन में खासी समस्याओं का सामना करना पड़ा। रेलवे ओवरब्रिज के जर्जर होने के कारण एक ट्रक इसके समीप खराब हो गया। जिससे वह बीच मार्ग पर जहां का तहां खड़ा हो गया, ट्रक के खराब होने के कारण घाटमपुर व चौडगरा की ओर से आने वाले अन्य वाहनों का आवागमन बंद हो गया। जिससे दोनो ओर करीब पांच किमी लंबा जाम लग गया, स्थानीय लोगो को कहना है कि इस मार्ग पर छोटे-बड़े हजारो गड्ढे होने के कारण आवागमन बाधित होता रहता है। वहीं मार्ग पर हिचकोले लेकर चलने ...