पीलीभीत, सितम्बर 14 -- लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता राजेश चौधरी ने थाना अमरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि अमरिया क्षेत्र में भौनी से करगैला पीरा मार्ग पर जाने वाले अप्सरिया पुल को जर्जर घोषित किया गया है। पुल के दोनों ओर सुरक्षा दीवार लगाई गई है। केवल पैदल यात्री और दो पहिया वाहन चालकों को ही आवागमन के लिए अनुमति दी गई है। वहां के स्थानीय जनता द्वारा नदी से घोड़ा बुग्गी से बालू निकालकर सुरक्षा दीवार को क्षति पहुंचाई गई है। जिस कारण अप्रिय दुर्घटना होने की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...