लखीसराय, मई 30 -- बड़हिया, एक संवाददाता। विकास के पर्याय कहे जाने वाले सड़कों पर फर्राटे के साथ भागती गाड़ियां कब अकारण किसी हादसे का शिकार हो जाय, कुछ कहा नहीं जा सकता। सड़कों के बीच जगह जगह स्थित दो किनारों को आपस में जोड़ने वाला पुल अपने जीर्णोद्धार का बाट जोह रहा है। ज्ञात हो कि बड़हिया नगर और प्रखंड क्षेत्र से गुजर रहे एनएच 80 पर बने पुराने पुल हादसों को निमंत्रित करते प्रतीत हो रहे हैं। जिसको लेकर कुछ महीने पूर्व बीते वर्ष में ही वरीय और विभागीय पदाधिकारीयों द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर पुल के नवीनीकरण और रखरखाव की आवश्यकता बताई गई थी। बावजूद इस दिशा में कुछ नया नहीं हो सका है। नएपन के नाम पर हर पुल पर सावधानी के बोर्ड जरूर लगाए गए हैं। जिसमें पुल के क्षतिग्रस्त होने और उस पर भाड़ी वाहन को नहीं ले जाने के निर्देश दिए गए हैं। बावजूद स्थिति वर्...