मधुबनी, मई 27 -- मधुबनी। मिथिला प्रक्षेत्र दरभंगा के डीआईजी स्वप्ना गौतम मेश्राम सोमवार को मधुबनी पुलिस केंद्र पहुंची। पुलिस केंद्र का जर्जर भवन देख वह हैरान रह गई। उन्होंने पंडौल में निर्माणाधीन नये पुलिस भवन में लगे इंजीनियर एवं अन्य अधिकारियों को तलब किया। निर्माण कार्य की समीक्षा की। डीआईजी ने इंजीनियर को जल्द भवन निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार एवं लाइन डीएसपी जितेंद्र प्रसाद मौजूद थे। पुलिस केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय रक्षित अवर निरीक्षक कार्यालय, दिवस शाखा अवकाश शाखा सेवा पुस्तिका शाखा परिवहन शाखा उपस्कर शाखा एवं कोत शाखा का जायजा लिया। विभिन्न शाखा के संचिका का बारी-बारी से अवलोकन किया। पुलिस केंद्र में उपलब्ध वाहनों का जायजा लिया। जर्जर हालत में पड़े ...