चतरा, दिसम्बर 4 -- चतरा, प्रतिनिधि। नगवा मोहल्ला स्थित पुलिया पूरी तरह से जर्जर हो गयी है। जिससे लोगों के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है। दो दिन पहले ही इस पुलिया से गुजरते समय एक ट्रैक्टर पलट गया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बावजूद नगरपालिका की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिया निर्माण के लिए दो महीने पहले ही आवेदन दिया जा चुका है, फिर भी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ। पुलिया टूटने से सबसे अधिक परेशानी छात्रों और व्यापारियों को झेलनी पड़ रही है। वैकल्पिक रास्ता चुनने पर उन्हें करीब 3 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है। हालात इतने खराब हैं कि ग्रामीणों ने खुद मिट्टी भरकर पैदल चलने लायक रास्ता तैयार किया है, लेकिन भारी वाहन गुजरते ही वह धंस जाता है। मोहल्लावासियों ने नगर पालिका से शीघ्र पुलिया निर्माण ...