बदायूं, दिसम्बर 7 -- बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या तीन में मिनी बाईपास मार्ग पर स्थित जर्जर पुलिया शुक्रवार सुबह दंपति के लिए दुखद हादसे का कारण बन गई। मोहल्ला संख्या दो निवासी किसान यूनियन के नेता अंज़र खां अपनी गर्भवती पत्नी फराह संग दिल्ली से लौट रहे थे। तभी मिनी बाईपास मोड़ पर उनकी कार का पहिया टूटी पुलिया में धंस गया। अचानक लगे तेज झटके से पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों के अनुसार महिला का गर्भपात हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिया लंबे समय से जर्जर है, शिकायतों के बावजूद न मरम्मत की गई और न नई पुलिया का निर्माण। पीड़ित दंपति का कहना है कि पुलिया को तुरंत मजबूत व ऊंचा बनाया जाए, ताकि किसी और परिवार को ऐसी पीड़ा न झेलनी पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...