सिद्धार्थ, जनवरी 12 -- मिश्रौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। खुनियांव क्षेत्र के कुसम्ही गांव से केवटहिया मोहम्मद नगर को जोड़ने वाले करीब तीन किमी लंबे मार्ग पर केरवनिया गांव के दक्षिण-पूर्व में बनी पुलिया पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। पुलिया के मध्य हिस्से की छत टूट जाने से स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। इसके बावजूद ग्रामीण मजबूरी में टूटी पुलिया पर लकड़ी के पटरे रखकर और ऊपर से मिट्टी डालकर किसी तरह आवागमन बनाए हुए हैं। शाहिद हुसैन, कमाल अहमद, सरफराज चौधरी, हयात चौधरी आदि ग्रामीणों का कहना है कि कई बार पटरा या मिट्टी खिसक जाता है। इससे रास्ता अचानक अवरुद्ध हो जाता है। ऐसे में दोपहिया वाहन सवार और पैदल राहगीर सबसे ज्यादा जोखिम में रहते हैं। हल्की सी चूक भी गंभीर चोट का कारण बन सकती है। खासकर रात के समय या बारिश में हादसे की आशंका और बढ़ जाती है। स्कूली ब...