घाटशिला, अक्टूबर 6 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत के नीमडीहा और सिंदूरगौरी गांव के बीच आवागमन सुचारू रखने के लिए ग्रामीणों ने एक बार फिर श्रमदान का सहारा लिया है। पिछले वर्ष हुई भारी बारिश में सड़क पर बना कल्वर्ट बह गया था। इसके बाद सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया था। ग्रामीणों ने उस समय श्रमदान से बांस और लकड़ी की एक अस्थायी पुलिया बनाकर किसी तरह आवागमन बहाल किया था। लेकिन एक साल बीतने के बाद वह अस्थायी पुलिया भी जर्जर होकर खतरनाक हो गई थी। ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई। लेकिन उनकी फरियाद अनसुनी कर दी गई। प्रशासन और नेताओं की ओर से कोई मदद न मिलने पर दोनों गांवों के ग्रामीणों ने खुद ही इस जिम्मेदारी को उठाने का फैसला किया। रविवार को अनेक ...