सहरसा, नवम्बर 18 -- सलखुआ, एक संवाददाता। वर्षों से पुराने गोदाम भवन में संचालित सलखुआ थाना भवन बेहद जर्जर हालत में है। वर्षों पुराने इस भवन की बदहाली अब न केवल पुलिस व्यवस्था को प्रभावित कर रही है, बल्कि लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने वाले पुलिस पदाधिकारी को जर्जर भवन के कारण खुद सुरक्षा की दरकार है। यहां कार्यरत कर्मियों की सुरक्षा भी भगवान भरोसे है। वहीं थाना भवन की अधिकांश दीवारों में गहरी दरारें और बारिश के समय छत से पानी टपकता है। खासकर बरसात के दिनों में काफी समस्या उत्पन्न होती है। छत से पानी टपकने के कारण थाना में रखे महत्त्वपूर्ण कागजात भीग जाते हैं। जिससे रिकॉर्ड सुरक्षित रखना मुश्किल हो जाता है। कई जगहों पर दीवारों का प्लास्टर झड़ चुका है और छर भी दिखाई देती है। थाने में रात के समय ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को हमेशा अनहोनी क...