बक्सर, जुलाई 21 -- अच्छी पहल सफाखाना रोड में दशकों से विरान पड़े स्लॉटर हाउस का अधिकारियों ने किया निरीक्षण स्लॉटर हाउस के निर्माण के बाद जगह-जगह नहीं होगी मांस की बिक्री, शौचालय बनेगा डुमरांव, निज संवाददाता। नगर परिषद का अपना स्लॉटर हाउस भट्टी खाना रोड में बना था। स्लॉटर हाउस में मांस-मछली की बिक्री होती थी। यह स्लॉटर हाउस दशकों से विरान पड़ा है। यहां गंदगी का अंबार लगा है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत उक्त स्लॉटर हाउस को चालू करने की नगर परिषद ने पहल शुरू की है। सोमवार को नप के जेई इल्का व अत्यूष कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उसमें पेड़ गिरा मिला। वहीं, चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा है। अधिकारियों ने बताया कि इसका जीर्णोद्धार कराने की जरूरत है। इसके लिए स्टीमेट बनाया जाएगा। इसमें शौचालय, बिजली और पानी की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, गिरे पेड...