लातेहार, नवम्बर 28 -- बेतला प्रतिनिधि । वर्षों पुराने जर्जर पंचायत भवन पोखरीकला के छज्जे का प्लास्टर शुक्रवार अचानक टूटकर गिर गया। इससे उक्त पंचायत भवन में संचालित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में अपनी जरूरतों से गए संतोष सिंह,अजमतउल्लाह अंसारी, कैमूल मियां समेत कई लोग चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। इसबारे में केंद्र संचालिका शहनाज बानो ने कहा कि वर्षों पूर्व बने पंचायत भवन की स्थिति काफी जर्जर बन गई है।भवन की दीवारों में कई जगह बड़े-बड़े दरार पड़ गए हैं। वहीं बारिश होने पर जीर्ण-शीर्ण हुए भवन की छत से पानी टपकता है। ऐसे में प्रज्ञा केंद्र के कार्यों के संचालन में काफी परेशानी होती है। इधर पंचायत की मुखिया नीतू देबी ने कहा कि करीब एक दशक पूर्व बने उक्त जर्जर पंचायत भवन के जीर्णोद्धार के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों को प्रतिवेदन भेज दिया गया है...