मिर्जापुर, जून 28 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की एकेडमी आफ मैनेजमेंट स्टडीज की छह सदस्यीय टीम ने शनिवार को क्षेत्र के गौरा, दुगौली एवं मिश्रपुर गावों में 22 पैरामीटर के मानकों पर जांच-पड़ताल कर रिपोर्ट तैयार किया। टीम ने ग्रामपंचायतों के पंचायत भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, आरआरसी सेंटर, सामुदायिक शौचालय के साथ पक्की नालियों व व्यक्तिगत शौचालयों का स्थलीय निरीक्षण किया। मिश्रपुर गांव में टीम मेंबर्स ओमप्रकाश, अजीत कुमार ने गंगा के मुहाने पर पक्के नाले से बहने वाले गंदे पानी के संग्रह के लिए भूमिगत चेबर्स निर्माण कराने का सुझाव दिया। प्रधान सीता देवी, सेक्रेटरी अक्षय कुमार ने बताया कि नाली का पानी गहरे गड्ढे में इकट्ठा किया जाता है। दुगौली में टीम के सदस्य शिवशंकर, उत्कर्ष ने जर्जर पंचायत भवन का ध्वस्तीकरण का ...