लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- लखीमपुर, संवाददाता। हर ग्राम पंचायत का अपना कार्यालय हो इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन बनाए गए हैं। इनमें पंचायत सहायक की तैनाती के साथ ही कम्प्यूटर आदि लगाने का निर्देश है। इसमें वह पंचायत भवन परेशानी बने हैं जो दशकों पहले बने थे और जर्जर हो चुके हैं। पंचायत राज विभाग ने जर्जर पंचायत भवनों का सर्वे करके शासन को भेजा था। वहीं शासन ने अब उन ग्राम पंचायतों का फिर से सर्वे का निर्देश दिया है जो मरम्मत के बाद प्रयोग में आ सकते हैं। इससे एक बार फिर से पंचायत भवनों का सर्वे शुरू हो गया है। दशकों पहले बने जो पंचायत भवन प्रयोग में नहीं आ रहे हैं उनका फिर से सर्वे करने का निर्देश पंचायत राज निदेशालय से दिया गया है। सर्वे की जिम्मेदारी कंसल्टिंग इंजीनियरों को दी गई है। सर्वे के पीछे मंशा है कि ऐसे पंचायत भवनों...