संतकबीरनगर, मई 30 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। पौली ब्लाक की स्थानीय ग्राम पंचायत ही विकास से काफी दूर है। जिस ग्राम पंचायत में ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारी रोज बैठते हैं वहीं का विकास कराने में असफल हैं। आज तक पंचायत भवन का निर्माण नहीं हो सका है। पूर्व में बना पंचायत भवन पूरी तरह से बदहाल है। ग्राम प्रधान ने इसे ध्वस्त करने के लिए पत्र लिखा है, लेकिन अभी तक यह भी कार्रवाई नहीं हो सकी है। इसके अलावा रास्ते बदहाल हैं। हर घर नल योजना के तहत घर-घर नल तो लगे हैं लेकिन पर्याप्त पानी की उपलब्धता नहीं मिल पा रही है। इससे लोग काफी परेशान हैं। पौली ग्राम पंचायत रामजानकी मार्ग के किनारे बसी है। यही ब्लाक मुख्यालय भी है। यहीं पर पुलिस चौकी संचालित हो रही है। साथ ही ब्लाक स्तर के सभी कार्यालय बने हैं और अधिकारी हर रोज यहां आते हैं। लेकिन विकास यहां...