संतकबीरनगर, दिसम्बर 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड पौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवईंपार के ग्रामवासियों को सरकार द्वारा दिए जा रहे मूलभूत सुविधाएं नाकाफी हैं। यद्यपि ग्राम पंचायत द्वारा तमाम विकास कार्य कराए गए हैं। उन्हे योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे ग्रामीण परेशान हैं। एक दशक पहले जब इस 1600 आबादी वाली ग्राम पंचायत सेवईंपार जब रानीपुर ग्राम पंचायत से अलग हुई तो ग्रामवासियों को उम्मीद जगी की अब हमारी ग्राम पंचायत का विकास होगा। लेकिन यह उम्मीद ग्रामीणों की आज तक पूरी नही हो सकी। रामजानकी मार्ग शनिचरा बाजार से सेवईंपार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह से जर्जर व बदहाल है। ग्रामीणों को जर्जर व गड्ढों की सड़क से आवागमन करना बड़ा मुश्किल भरा कार्य होता है। बारिश के दिनों में चार पहिया व दो पहिया...