दरभंगा, जुलाई 18 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। सावन की पहली सोमवारी को मिथिला के बाबा धाम कुशेश्वरस्थान में शिवगंगा स्थित धर्मशाला का छज्जा गिरने की घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने धर्मशाला के क्षेत्र को प्रतिबंधित करते हुए उसकी घेराबंदी करवा दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ शशांक राज और उपाध्यक्ष एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के घटना स्थल के निरीक्षण के बाद घटना क्षेत्र के साथ ही धर्मशाला की जर्जरता को देखते हुए समुचे धर्मशाला परिसर क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया गया। घटना के 24 घंटे बाद ही धर्मशाला क्षेत्र की घेराबंदी होने के लगी। घेराबंदी होने साथ ही शिवगंगा में श्रद्धालुओं के स्नान करने के लिए वर्षों पूर्व बने महिला और पुरुष घाट जहां प्रभावित हो गया है। वही हाल ही में शिवमंदिर के सामने शिवगंगा घ...