गंगापार, जुलाई 13 -- जर्जर दीवार गिराते समय मलबे के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। मऊआइमा के कटभरपरमेजपुर गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 65 वर्षीय मेंहदी हसन की मौत हो गई। वह अपने कच्चे मकान की जर्जर दीवार को खुद गिरा रहे थे, तभी अचानक दीवार भरभराकर गिर गई और वह उसके मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने किसी तरह शव बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंचे लेखपाल धर्म कंचन ने मौके पर पंचनामा भरने की कार्रवाई की। बताया गया कि मृतक मेंहदी हसन अत्यंत गरीब थे और भीख मांगकर अपना पेट पालते थे। उनके पांच बेटे और चार बेटियां हैं, जिनमें से तीन बेटे और सभी बेटियों की शादी हो चुकी है। दो बेटे मुंबई में रहते हैं, जिनके आने का इंतजार किया जा र...