बिहारशरीफ, मई 11 -- ईंट-भट्टा में काम करने वाले मजदूर आये चपेट में रहुई थाना क्षेत्र के बरांदी गांव के पास हुआ हादसा फोटो: रहुई मौत-रहुई थाना क्षेत्र के बरांदी गांव के पास रविवार को हादसे के बाद लोगों की भीड़। रहुई, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बरांदी गांव के पास रविवार की सुबह ईंट-भट्ठा की जर्जर दीवार अचानक भरभराकर गिर गयी। भट्ठा में काम करने वाले चार मजदूर इसकी चपेट में आकर जख्मी हो गये। इनमें से एक महिला की मौत हो गयी। वहीं, तीन लोग जख्मी हो गये। मृतका की पहचान गया जिला के नीमचक-बथानी प्रखंड के जगजीवनपुर गांव निवासी रंजीत मांझी की 25 वर्षीया पत्नी गुड़िया कुमारी है। जख्मी झारखंड के रांची जिला के बरही बिरजुपर गांव निवासी दीपिका कुमारी, आरती कुमारी व रामचंद्र उरांव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों की माने तो...