चंदौली, अक्टूबर 14 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रसिया गांव में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया,जब दोपहर करीब 12 बजे बारिश से भीगी एक जर्जर दीवार भरभराकर गिर गई। हादसे में पिता-पुत्र दब गए। ग्रामीणों की तत्परता से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय चकिया भेजा गया। जहां उनका इलाज जारी है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रसिया गांव निवासी 62 वर्षीय लालता राम अपने 25 वर्षीय पुत्र लाल बहादुर शास्त्री के साथ पुराने कच्चे मकान के पास रखी ईंटों को हटा रहे थे। मकान काफी जर्जर हो चुका था और पिछले दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण उसकी दीवारें पहले से भींग हुई थी। ईंट हटाते समय अचानक दीवार भरभराकर गिर पड़ी, जिससे दोनों मलबे में दब गए।...