मुरादाबाद, सितम्बर 13 -- नगर में टाउन थ्री फीडर के जर्जर तार के कार्य के चलते शनिवार को नगर क्षेत्र के एक बड़े हिस्से की बिजली बाधित रही। जिसकी वजह से नगर के टाउन थ्री फीडर से जुड़े लोगों को देर शाम तक बिजली नहीं मिल पाई। जिसकी वजह से लोग बुरी तरह से परेशान रहे। बिलारी में टाउन 3 फीडर के तहत मोहल्ला ठाकुरान, शाहाबाद रोड ,शांतिपुरम, रिशिपुरम, रहमतनगर,डाक बंगला कॉलोनी,लोधीपुरम, शक्ति नगर, वीर नगर,रजा नगर ,सरिया मिल चौराहा, सरकारी अस्पताल, हाता, इमामबाड़ा ,बाजार वाली मस्जिद से जामा मस्जिद तक, बाल्मीकि बस्ती, गल्ला स्टोर, कुचला आदि स्थानों पर सुबह 10 बजे से बिजली कार्य होने के कारण से शाम तक लाइट नहीं मिल पाई। जिसकी वजह से उपभोक्ता बुरी तरह से परेशान दिखाई दिए। विद्युत कर्मी गर्मी में कार्य करते हुए दिखाई दिए। तार बदलने के कार्य के चलते हाईवे...